Sunday, June 3, 2012

दिसंबर तक पूरा होगा जोगबनी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट : गृह सचिव


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी स्थित निर्माणाधीन एकीकृत चेक पोस्ट दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा सीमा से गायब और क्षतिग्रस्त पीलरों की मरम्मत के लिए जल्द ही बिहार के गृह सचिव से बात की जाएगी। इंडो-नेपाल नो मेंस लैंड अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जाएगा।
उक्त बातें शनिवार को हेलीकेप्टर से जोगबनी पहुंचे भारत सरकार के गृह सचिव आरके सिंह ने कहीं। वे यहां निर्माणाधीन एकीकृत चेक पोस्ट की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति के लिए जलजमाव को मुख्य वजह बताया। यद्यपि, उन्होंने दिसंबर 2012 तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
श्री सिंह ने कहा कि सीमा पर स्थित पीलरों की संख्या मांगी गई है। सूची मिलने के बाद दोनों देश इस दिशा में कार्य करेगा। एकीकृत चेक पोस्ट निर्माण की दिशा में नेपाल की तरफ से कार्य शुरू नहीं होने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए नेपाल सरकार से बातचीत की जाएगी ताकि उस दिशा में भी अतिशीघ्र कार्यो को पूरा किया जा सके। गृह सचिव के साथ एसएसबी डीजी प्रणय सहाय, संयुक्त सचिव (सीमा प्रबंधन) राकेश सिंह, विशेष गृह सचिव (बिहार) प्रीता वर्मा, एसएसबी आईजी, आदित्य मिश्रा, डीआइजी केपी सिंह, बच्चू सिंह मीणा, अररिया एसपी शिवदीप लांडे आदि अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment