जोकीहाट : जोकीहाट बाजार रामजानकी मंदिर के निकट तिलकचंद ततमा की जमीन पर विपक्षियों ने शनिवार को घर बनाने की कोशिश के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। इसको लेकर तिलकचंद ततमा ने थाने में कुछ लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है। आवेदन में श्री ततमा ने कहा है कि घर बनाने का विरोध करने पर विरोधियों द्वारा उसके परिजनों के साथ मारपीट की गयी। थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
0 comments:
Post a Comment