Sunday, June 3, 2012

फर्जी हस्ताक्षर कर पूर्व मुखिया ने की तीन लाख की निकासी

जोकीहाट(अररिया) : फर्जी हस्ताक्षर के जरिए बैंक से तीन लाख से अधिक सरकारी राशि के निकासी का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रखंड के चकई पंचायत का है। मामले का खुलासा बीडीओ की जांच में हुआ है। बीडीओ ने बताया कि स्टेट बैंक अररिया शाखा एएमवाई से पंचायत सचिव विमल यादव के बीआरजीएफ खाता से तीन लाख चौबीस हजार रूपये की फर्जी निकासी का मामला प्रकाश में आया है। मामला चकई पंचायत का है। पंचायत सचिव विमल यादव ने बीडीओ मो. सिकंदर को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। बीडीओ श्री सिकंदर ने जब मामले की जांच की तो मामला सही निकला। बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिव विमल यादव के खाते से चेक संख्या 045320 से 045323 तक चार चेक के माध्यम से दिसबंर 2012 में बारी-बारी से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकासी पूर्व मुखिया अशोक गुप्ता द्वारा की गई। बीडीओ श्री सिकंदर ने बताया कि इस सिलसिले में मुखिया श्री गुप्ता से स्पष्टीकरण पूछा गया लेकिन उन्होने कोई जबाब अब तक नहीं दिया।

0 comments:

Post a Comment