कुर्साकांटा : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सझिया-रहटमीना गांव में शनिवार को पटवन के पैसा वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक महिला घायल हो गयी। घायल महिला को बेहोशी की अवस्था में कुर्साकांटा पीएचसी पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया गया। इस घटना को लेकर पीड़िता सझिया रहटमीना निवासी शंकर मंडल की पत्नी सबिता देवी के लिखित आवेदन पर कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 59/12 के तहत उसी गांव के श्रीचंद मंडल, गोवर्धन मंडल, बासुदेव मंडल, पारो देवी, उमा देवी, कारी देवी, संजू देवी, भूलो देवी सहित ग्यारह लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment