Sunday, June 3, 2012

डीआरएम ने किया जोगबनी और फारबिसगंज स्टेशन का निरीक्षण


फारबिसगंज (अररिया) : एनएफ रेल कटिहार मंडल के नवनियुक्त डीआरएम एके शर्मा ने शनिवार को फारबिसगंज और जोगबनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। श्री शर्मा जोगबनी स्टेशन के निरीक्षण के उपरांत सड़क मार्ग से फारबिसगंज पहुंचे। पदभार संभालने के बाद जोगबनी और फारबिसगंज का उनका यह पहला दौरा था।
इस दौरान श्री शर्मा ने फारबिसगंज स्टेशन पर एक के बाद एक स्टेशन भवन के शौचालय, सहायक एसएम कार्यालय सह कंट्रोल रूम, जीआरएस, भोजनालय, रिटायरिंग रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे फूट ब्रिज से स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 का भी निरीक्षण किया जो कि फारबिसगंज सहरसा रेल खंड अमान परिवर्तन के क्रम में निर्माण किया जाना है। इससे संबंधित नक्शे का अवलोकन करते हुए उन्होंने साथ चल रहे पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। इस दौरान युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 के यात्री शेड में शीघ्र विस्तार, समुचित पेयजल और बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि स्टेशन का जनरेटर सिर्फ ट्रेनों के यातायात के वक्त ही चलाया जाता है जिस कारण यात्रियों को दिन में गर्मी तथा रात में अंधकार की मार झेलनी पड़ती है। डीआरएम श्री शर्मा के साथ वरिष्ठ डीओएम आरके मंडल, वरिष्ठ डीसीएम बीबी गुप्ता, वरिष्ठ डीईएनसी अजय कुमार, डीएन फोर बीके मिश्रा, डीएचटी बी चौधरी, आईओ डब्लू बी चक्रवती आदि थे।

0 comments:

Post a Comment