Sunday, June 3, 2012

समाज सेवी का निधन

नरपतगंज: रेवाही पंचायत के 90 वर्षीय समाज सेवी मीर वली का निधन शनिवार के सुबह हो गया। मीरवली 30 वर्ष के उम्र से ही जमात में जाने लगे थे तथा जाति धर्म से उठकर सामाजिक कार्य में रुचि लेते थे। उनके जनाजे में अररिया विधायक जाकिर अनवर, जिला पार्षद इफ्तार आलम, पूर्व जिला पार्षद जहांगीर खां, मुखिया अब्दुल हामीद, जियावुल रहमान, मौलाना सुफी सिराज, मो. महफूज, मो. आजीम, हाजी सागीर उद्दीन, बदरे आलम, विपीन मेहता सहित हजारों लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment