Sunday, June 3, 2012

चावल के अभाव में आधा दर्जन स्कूल में एमडीएम बंद

अररिया : जिला प्रशासन या फिर जिले का एमडीएम विभाग शत प्रतिशत स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना सुचारु रूप से चलने का दावा कर रहा हो, परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जोकीहाट प्रखंड के बीईओ गयासउद्दीन अंसारी द्वारा पिछले 10 दिनों में जब स्कूलों का निरीक्षण किया गया तो एमडीएम योजना की सच्चाई सामने आ गई। बीईओ श्री अंसारी ने डीईओ को पूरी रिपोर्ट सौंपी है। बीईओ द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार जोकीहाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय थाकी मजकुरी, प्रावि बड़हुआ, प्रावि बगडहरा दक्षिण, नवसृजित प्रावि सोना पोखर तथा उमवि कोचटोला बलुआ में चावल के अभाव में कई दिनों से एमडीएम बंद है। इन स्कूलों के बच्चों को एमडीएम योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इधर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है।

0 comments:

Post a Comment