Sunday, June 3, 2012

फारबिसगंज डीएसपी को अंजाम भुगतने की धमकी


फारबिसगंज (अररिया) : देह व्यापार मामले में एनजीओकर्मी की गिरफ्तारी के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार को उसे छोड़ने के लिए धमकी दी गयी है। अंतराष्ट्रीय संस्था अपने आप वूमेन व‌र्ल्ड वाइड की संस्थापिका सह संचालिका रुचिरा गुप्ता पर एसडीपीओ को शुक्रवार की देर संध्या मोबाइल पर धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में एसपी के दिशा-निर्देश पर फारबिसगंज थाना में एक सनहा दर्ज कराया गया है। एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि संस्था के मो. कलाम की गिरफ्तारी के बाद एनजीओ संचालिका द्वारा पुलिस पदाधिकारी पर दवाब बनाया गया तथा धमकी दी गयी।
एसपी ने बताया कि एनजीओ पदाधिकारी मनीष कुमार के मोबाइल पर रुचिरा गुप्ता ने फोन किया तथा मनीष ने अपने मोबाइल से एसडीपीओ से बात करायी। इस दौरान संचालिका ने मो. कलाम को बेवजह गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए उसे छोड़ने को कहा। अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

0 comments:

Post a Comment