कुसियारगांव (अररिया) : भूमि विवाद के कारण नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें चार महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गये। उनका इलाज सदर अस्पताल अररिया में कराया गया, घटना को लेकर थाना में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद अभियुक्त बनाने की बात कही गयी है।
जख्मी में बांसबाड़ी के जख्मियों में मो. कबीर, एकवाल, बीबी जसीमा, बीबी नाजमीन, मो. नियाज वहीं पैक टोला नूनिया टोला के गिता देवी, खुशरी देवी तथा लाल देवी मंडल शामिल हैं। बताया गया है कि मामला बासगीत पर्चा से संबंधित है जिसे हलका कर्मचारी ने दोनों पक्षों को जमीन का रशीद काटकर दिया गया है। हालांकि कई बार गांव में पंचायत भी हुआ पर दूसरा पक्ष मानने को तैयार नही इतना ही नही अंचल अमीन द्वारा सीमांचल नक्शा भी नही काटा गया है।
0 comments:
Post a Comment