Monday, June 4, 2012

सिकटी विधायक के खिलाफ चार्जशीट


अररिया : सिकटी के अंचल पदाधिकारी को धमकाने के लंबित मामले में सिकटी के विधायक आनंदी प्रसाद यादव के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल हुआ है। उक्त चार्ज शीट कई वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्गत प्रतिवेदन के बाद अनुसंधान कर्ता ने समर्पित किया है।
सिकटी के सीओ सुरेन्द्र कुमार पांडे ने बिहार विधान सभा सदस्य आनंदी प्र. यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। 18 फरवरी 12 को दर्ज सिकटी थाना कांड संख्या 22/12 में श्री यादव को नामजद आरोपी बनाया गया। आरोप लगाया गया कि 17 फरवरी 12 की रात्रि सिकटी विधायक श्री यादव ने अपने मोबाइल से सिकटी सीओ पर गलत लोगों को बासगीत पर्चा देने के लिए दवाब डाला। इस दौरान विधायक ने सीओ को अंजाम भुगतने की धमकी दी।
इस संबंध में अररिया के पुलिस अधीक्षक तथा पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी द्वारा इस मामले में पर्यवेक्षण भी किया गया। साथ ही सिकटी विधायक के खिलाफ पूर्व में लंबित कई प्राथमिकियों का भी उल्लेख किया गया। अनुसंधानकर्ता ने विधायक के खिलाफ चार्ज शीट संख्या 36/12 दिनांक 30 अप्रैल 12 के तहत भादवि की धारा 504, 506 में अपना चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल कर दिया है। सनद रहे कि विधायक श्री यादव के खिलाफ उक्त अदालत ने पूर्व में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।

0 comments:

Post a Comment