फारबिसगंज(अररिया) : शहर के अलग-अलग स्थानों पर होटलों में शनिवार की संध्या फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 40 पाउच देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना के अ.नि. राजन कुमार के नेतृत्व में ज्योति सिनेमा के समीप स्थित काजल होटल से 18 पाउच शराब के साथ प्रकाश मंडल को तथा जुम्मन चौक विश्वकर्मा धर्मकांटा के निकट जैना होटल से 22 पाउच शराब के साथ पवन कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत थाना में कांड संख्या 199/12 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों को रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। यह जानकारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने दी।
0 comments:
Post a Comment