अररिया : देवघर में वहां के डीपीएस स्कूल के खिलाफ की गई शिकायत के बाद अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने स्थानीय डीपीएस शाखा की भी जांच की है। शुक्रवार को विद्यालय में उपस्थित उप प्राचार्य मनीष कुमार से उन्होंने विस्तृत पूछताछ की है। एसपी ने वाइस प्रिंसीपल को निबंधन की मूल प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में एसपी श्री लांडे ने बताया कि देवघर पुलिस की सूचना के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि देवघर स्थित डीपीएस की मान्यता पर सवाल खड़ा किया गया है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। पूछताछ के क्रम देवघर की संस्था अररिया से जुड़े होने की बात कही जा रही है। इसलिए इस संस्था का सत्यापन किया गया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मान्यता के सवाल पर ही देवघर में पूर्व प्राचार्य ने विद्यालय छोड़ दिया है। इसी सवाल पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व अभिभावकों ने पुलिस को लिखित शिकायत की है। देवघर से शुरू हुई जांच की कड़ी अररिया पहुंच गयी है।
0 comments:
Post a Comment