अररिया : शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा अररिया के बैनर तले एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह मौजूद थे। 14 अप्रैल को पटना में आयोजित विशाल रैली की सफलता को लेकर आयोजित सम्मेलन में चौकीदारों का सैलाब उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवधेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपने चपरासी से लेकर मुख्य सचिव तक को माह के पहले सप्ताह में वेतन दे देती है परंतु गांव में लोगों की सुरक्षा करने वाले चौकीदार को 8 माह तक वेतन नहीं दिया जाता है। श्री सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 1995 में राबड़ी सरकार ने चौकीदारों के हितार्थ एक आदेश में फेरबदल कर दिया तो उसे कुर्सी से हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि गरीबों को धोखा देने वाली सरकार को उखाड़ फेंका जायेगा। श्री सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कहती है कि विकास दर बढ़ रहा है पर गांव में आज भी लोगों के सिर पर छत नहीं है। सरकार कहती है कि अपराध का ग्राफ नीचे आ गया है, लेकिन घर-घर में शराब दुकान खुलवाकर क्राइम बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने डा. भीमराव अबेंदकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को पटना में आयोजित रैली में चौकीदारों की चट्टानी एकता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक भागीदारी के लिए अपील की प्रदेश सचिव डा. संत सिंह ने साफ कहा कि जो भी सरकार चौकीदार-दफादार का अहित करेगा उसे बर्दास्त नही किया जायेगा। इस मौके पर अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ के सचिव अखिलेश कुमार, रामदेव पासवान, संयोजक तुलसी ऋषिदेव आदि ने भी विचार व्यक्ति किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष कु. पासवान, सतनी देवी, हरिलाल ततमा, विष्णुदेव पासवान, कार्तिक मंडल, दुखमोचन पासवान, शोभा देवी, लाखो देवी सहित कई चौकीदार मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment