Monday, June 4, 2012

राशन-केरोसीन का खेल जारी, नहीं रूकी कालाबाजारी


अररिया : आपूर्ति विभाग के तमाम दावों के बीच जिले में राशन-केरोसीन का खेल जारी है। जिले में बीत चार माह के दौरान लगभग एक हजार क्विंटल अनाज की बरामदगी इस बात को पुष्ट करती है कि यहां गरीबों के हक की कालाबाजारी हो रही है। माफिया, डीलर और आपूर्ति विभाग की सांठगांठ में यह खेल बदस्तूर जारी है।
हाल के महीनों में पुलिस अधीक्षक शिवदीप लाडे ने अररिया, जोकीहाट, रानीगंज आदि जगहों पर छापा मारकर 1000 क्विंटल से अधिक अनाज जब्त करने में सफलता पायी है। प्रत्येक जब्ती के बाद इस तथ्य का खुलासा हुआ कि सभी माल डीलरों द्वारा कालाबाजारियों के हाथों बेचा गया है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि गरीबों की थाली से रोटी छीनने वाले कालाबाजारियों पर लगाम लगना चाहिए। क्योंकि जब तक गरीबों की थाली से रोटी छिनती रहेगी, तब तक देश और समाज खुशहाल नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि यह अलग बात है कि राशन केरोसीन के खेल अधिकारी की पोल नहीं खुल पाता लेकिन बिना उनके सहयोग से कालाबाजारी का धंधा नहीं चलाया जा सकता है। डीलरों को आपूर्ति होने वाली राशन और केरोसीन गरीबों के बीच बंट भी रही है या नहीं इसकी जांच प्रत्येक माह प्रखंड आपूर्ति को करना है। जांच के अभाव में ही गरीबों के बीच में नहीं बांटकर काला बाजार में भेज देते हैं। सूत्रों की मानें तो जिले में अनाज के दो दर्जन ऐसे बड़े माफिया हैं, जो प्रत्येक पंचायत अपनी लागत से छोटे-छोटे ब्रोकरों को खड़ा कर रखा है। ये ब्रोकर पंचायत स्तर पर मघ्याह्न भोजन योजना एवं डीलरों के अनाज खरीदते हैं, फिर उसे बड़े माफिया तक रात के अंधेरे में पहुंचा देते हैं। दो माह पूर्व हीं बैरगाछी ओपी से सटे अररिया बस्ती में डेढ़ सौ बोरी चावल व गेहूं जब्त की गयी थी। यह अनाज पलासी प्रखंड के दो डीलरों ने एफसीआई से माल उठाकर कालाबाजारियों के हाथों बेच दिया था। बताया जा रहा है कि बैरगाछी के खरीदार को जोकीहाट के किसी बड़े माफिया ने अपनी पूंजी लगाकर खड़ा किया था। इससे कुछ दिन पहले ही बैरगाछी पुलिस ने दो लोगों को स्कूल से पंद्रह बोरी चावल खरीदने के आरोप मे गिरफ्तार किया था। बाद में पुलिस ने चावल बेचने के एक आरोपी विशिश अघ्यक्ष पति को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी। इस घटना से पूर्व ही गुप्त सुचना के आधार एसपी ने टेढ़ागाछ से ला रहे करीब 300 क्विंटल अनाज जब्त करने में सफलता पायी थी। रानीगंज के बसैटी स्थित भवानीनगर में जब्त हुई अनाज आज लोगों को कालाबाजारियों के खेल को फिर से ताजा कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment