बसैटी (अररिया) : जिले में मुर्दे के नाम पर चल रहे राशन-केरोसीनके खेल का शनिवार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बौसी थाना क्षेत्र के भवानीनगर गांव में छापेमारी कर एक डीलर के घर से बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड, डेढ़ हजार बोरी अनाज तथा दो देसी पिस्तौल व 17 कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने डीलर गीता चौधरी और उनके पुत्र गगन चौधरी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि जिले में मुर्दे और फर्जी नाम पर राशन-केरोसीन का खेल चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भवानीपुर के डीलर इस खेल की महत्वपूर्ण कड़ी है। डीलर के घर से बड़ी संख्या में लाल, पीला, हरा राशन कार्ड और राशन-केरोसीन कूपन बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने डीलर के घर से बरामद डेढ़ हजार बोरी अनाज को गोदाम में सील कर दिया।
एसपी की सूचना पर एसडीओ डॉ. विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने बरामद कार्ड और अनाज की जांच शुरू कर दी है। छापेमारी अभियान में डीएसपी मो. कासिम, स्पेशल टीम के एसआइ अरविंद, पंकज, थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान, पुलिस निरीक्षक ललन पांडे, सहित पुलिस जवान शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment