नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के पलासी पंचायत के सार्वजनिक पुस्तकालय डुमरिया मोड़ के निकट शुक्रवार को सांसद प्रदीप सिंह ने प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत सड़क का शिलान्यास किया। रेवाही खाब्दह पलासी पंचायत के कई गांवों के बीच से निकली सड़क फारबिसगंज पावर ग्रिड के निकट एनएच 57 पर यह सड़क मिलेगी।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि जिले का कोई भी गांव सड़क से वंचित नही रहेगा। सभी ग्रामीण सड़कों को पास के एनएच से जोड़ा जा रहा है। आज किसी भी गांव से पटना की दूरी सड़क मार्ग से महज छह घंटे में तय किया जा सकता है। शिलान्यास के इस कार्यक्रम में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष उमानंद राय, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शंकर सिंह, सुरेन्द्र भगत उर्फ बाबा, पलासी मुखिया मनोज मंडल, प्रदीप मंडल, मो. हफाज, मो. खुर्शीद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment