अररिया : अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के रूपैली स्थित हाजी मंजूर के ईंट भट्टा से मुक्त कराये गये असम के मजदूरों को एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर बकाया मजदूरी 60 हजार रूपये का भुगतान कराया गया है। आरएस पुलिस की देखरेख में प्रत्येक मजदूर को साढ़े सात हजार रूपये की दर से सोमवार को राशि वितरित की गयी। जिसके बाद सभी मजदूरों को आसाम भेज दिया गया।
मौके पर एसपी श्री लांडे ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही ईट भट्ठा से सभी बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया गया था। मजदूरों का आरोप था कि छह माह से उन लोगों को केवल खाना के लिए राशि दी जाती थी। लेकिन शेष मजदूरी मांगने पर भट्टा मालिक उन लोगों को घर में बंद कर प्रताड़ित करते थे। शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मजदूरों को मुक्त कराया गया। इसके बाद छतिऔना पंचायत के मुखिया के माध्यम से मजदूरों की राशि भट्ठा मालिक से वसूल की गयी। इस दौरान सभी महिला मजदूरों को अल्पावास में ठहराने की व्यवस्था की गयी थी।
0 comments:
Post a Comment