अररिया : नगरपालिका चुनाव को ले नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बुधवार को अररिया नगर परिषद के 12 वार्डो के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। वार्ड नं. एक से वार्ड नं 14 तक के नामांकन पत्रों की जांच की गई। वार्ड नं. 6 तथा वार्ड 11 का संवीक्षा कतिपय कारणों से नहीं किया गया। बुधवार को संवीक्षा के बाद वार्ड नं. एक से 14 तक 6 व 11 को छोड़ सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने बताया कि संवीक्षा के बाद वार्ड नं. 1 में आठ, वार्ड नं. 2 में पांच, वार्ड नं. 3 में तीन, वार्ड नं. 4 में पांच, वार्ड 5 से छह, वार्ड 7 से 10, वार्ड 8 से चार, वार्ड 9 से पांच, वार्ड नं. 10 से छह, वार्ड नं. 12 से आठ तथा वार्ड नं. 13 से दो नामांकन पत्र स्वीकृत किए ए हैं। श्री प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को वार्ड नं. 15 से 29 तक का तथा वार्ड नं. 6, 11 के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। संवीक्षा के मौके पर एआरओ नागेन्द्र पासवान, बीपीआरओ अनिल कुमार, सीडीपीओ हेमलता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सदारत खानम शम्मी, सत्यम कंचन, पंचायत सेवक तजीलुर्रहमान, कर्मी मक्की रेजा आदि मौजूद थे।
Wednesday, April 25, 2012
लीड: 12 वार्डो का सवींक्षा कार्य संपन्न, सभी नामांकन पत्र वैध
अररिया : नगरपालिका चुनाव को ले नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बुधवार को अररिया नगर परिषद के 12 वार्डो के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। वार्ड नं. एक से वार्ड नं 14 तक के नामांकन पत्रों की जांच की गई। वार्ड नं. 6 तथा वार्ड 11 का संवीक्षा कतिपय कारणों से नहीं किया गया। बुधवार को संवीक्षा के बाद वार्ड नं. एक से 14 तक 6 व 11 को छोड़ सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने बताया कि संवीक्षा के बाद वार्ड नं. 1 में आठ, वार्ड नं. 2 में पांच, वार्ड नं. 3 में तीन, वार्ड नं. 4 में पांच, वार्ड 5 से छह, वार्ड 7 से 10, वार्ड 8 से चार, वार्ड 9 से पांच, वार्ड नं. 10 से छह, वार्ड नं. 12 से आठ तथा वार्ड नं. 13 से दो नामांकन पत्र स्वीकृत किए ए हैं। श्री प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को वार्ड नं. 15 से 29 तक का तथा वार्ड नं. 6, 11 के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। संवीक्षा के मौके पर एआरओ नागेन्द्र पासवान, बीपीआरओ अनिल कुमार, सीडीपीओ हेमलता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सदारत खानम शम्मी, सत्यम कंचन, पंचायत सेवक तजीलुर्रहमान, कर्मी मक्की रेजा आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment