जोगबनी : जोगबनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो से निवर्तमान नगर अध्यक्ष तरन्नुम नाज के निर्विरोध होने पर जोगबनी वासियों ने उन्हें बधाई दी है। निर्विरोध चयन पर श्रीमती नाज ने इसे क्षेत्र की जनता एवं सम्मानित अभिभावकों के स्नेह व आशीर्वाद का प्रतिफल बताया है। उन्होंने कहा कि वे जोगबनी बहु बन कर आयी थी लेकिन यहां के बुजुर्गो ने उन्हें बेटी की तरह समझा जिसे मैं कभी नही भूल पाउंगी। उन्होंने कहा कि वे उनके द्वारा दिये दायित्व का निर्वहन बखूबी कर उनके आकांक्षाओं पर खरी उतरने का प्रयास करुंगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता को भी धन्यवाद देते हुए कहा पिछले 5 वर्षो के कार्यकाल को तरजीह देते हुए पुन: अपना सेवा का मौका दिया है।
0 comments:
Post a Comment