Tuesday, April 24, 2012

भारी वाहनों से अवैध वसूली करते पांच पकड़ाए, मुक्त


अररिया : पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने सोमवार की संध्या उच्च मार्ग पर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर भारी वाहनों से अवैध वसूली करते पांच लोगों को पकड़ा। लेकिन आवश्यक पूछताछ व हिदायत के बाद सबों को पीआर बाउंड पर मुक्त कर दिया। गिरफ्तार युवकों ने एसपी के समक्ष स्वीकार किया कि सैरात धारी अनिल कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर वे उच्च मार्ग पर भारी वाहनों से वसूली कर रहे थे। युवकों से पूछताछ के बाद एसपी ने सैरात धारी को भी बुलाने का प्रयास किया लेकिन वे उपस्थित नहीं हो पाये। एसपी ने इसकी विस्तृत सूचना जिला पदाधिकारी को भी दूरभाष पर दी। जिला पदाधिकारी से वार्ता के बाद नगर थाना पुलिस को नप कार्यपालक पदाधिकारी के बयान पर सैरातधारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि उच्च मार्ग पर बाहर की गाड़ियों से शुल्क वसूली अवैध है। वसूली से पूर्व सैरातधारी को शुल्क सूची एवं अन्य जानकारी स्थानीय थाना को देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। शुल्क वसूलने वाले एजेंट को स्पेशल ड्रेस एवं निर्धारित स्थलों पर बोर्ड भी लगाना था। लेकिन नियम के विपरीत शुल्क की वसूली की जा रही थी। खासकर नौ बजे रात के बाद एजेंटों द्वारा वाहनों से मनमाना वसूल करने की शिकायतें भी लगातार आ रही थी।
इस दौरान एसपी ने एनएचएआई टाल टैक्स के कर्मियों द्वारा स्थान परिवर्तन कर शुल्क वसूलने को लेकर एक कर्मी को भी हिरासत में लिया। बाद में उसे भी मुक्त कर दिया गया। एसपी ने बताया कि बिना किसी सूचना के स्थान परिवर्तन करना नियम विरुद्ध है। इस संबंध में एसपी ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डारेक्टर को भी दूरभाष पर इसकी जानकारी दी है। हिरासत में लिये गये युवकों में सतजु पासवान, सुंदर कुमार, पप्पू कुमार एवं एक अन्य शामिल है।

0 comments:

Post a Comment