Thursday, April 26, 2012

17 वार्डो की संवीक्षा संपन्न, सभी नामांकन पत्र वैध



अररिया : नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य गुरुवार को भी जारी रहा। संवीक्षा को दूसरे दिन वार्ड नं. 6, 11 तथा वार्ड नं. 16 से 29 तक के नामांकन पत्रों की जांच हुई। दूसरे दिन भी सभी प्राप्त नामांकन पत्रों को वैध पाया गया। इसकी पुष्टि नगर परिषद अररिया के निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने की। पहले दिन रोके गये वार्ड 6 व 11 का संवीक्षा कार्य भी संपन्न हो गया, जबकि वार्ड 6, 11, 21 व 22 के घोषणा को लेकर डीआरडीए कार्यालय के समीप देर शाम तक भीड़ जमी रही। आखिरकार आरओ श्री प्रकाश ने चारों वार्डो के सभी नामांकन पत्रों को वैध पाये जाने की घोषणा की। दूसरे दिन के संवीक्षा के बाद वार्ड नं. 6 में चौदह, वार्ड 11 में दो, वार्ड नं. 15 में सात, वार्ड 16 में पांच, वार्ड 17 में नौ, वार्ड नं. 18 में पांच, वार्ड 19 में चार, वार्ड 20 में छह, वार्ड नं. 21 में तीन, वार्ड नं. 22 में पांच, वार्ड नं. 23 में पांच, वार्ड नं. 24 में पांच, वार्ड नं. 25 में छह, वार्ड नं. 26 में चार, वार्ड नं. 27 में छह, वार्ड नं. 28 में पांच तथा वार्ड नं. 29 में पांच प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। आरओ श्री प्रकाश ने बताया कि 29 वार्डो में से एक भी नामांकन पत्र रद्द नहीं किया गया है। संवीक्षा मौके पर आरओ के अलावा एआरओ नागेन्द्र पासवान, तैय्यब आलम शाहिदी, बीपीआरओ अनिल कुमार, सीडीपीओ हेमलता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सत्यम कंचन आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment