Tuesday, April 24, 2012

भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले एचएम पर होगी कार्रवाई: डीईओ

अररिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को तीन प्रखंड के हेडमास्टरों को साफ तौर पर कहा है कि 15 जून तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण करें वरना सभीं को लाल कोठी भेजा जायेगा। पलासी, कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड के वैसे शिक्षकों के साथ बैठक किया गया, जिन्होंने राशि अग्रिम लेकर अब तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया है। डीईओ श्री प्रसाद ने कहा कि सरकारी राशि गबन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 15 जून तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण नही करने वालों पर गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। इस अवसर पर एसएसए के एई, जेई आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment