Tuesday, April 24, 2012

दलालों के हाथ बिकने से बची नाबालिग


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात्रि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन 12487 से एक महिला दलाल एवं कुछ युवक द्वारा बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जायी जा रही एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की आरपीएफ की सक्रियता के कारण बिकने से बच गयी। वहीं, दलाल महिला सहित दोनों युवक भागने में सफल रहे।
मामले की पुष्टि करते हुए आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली ने बताया कि दलाल के चंगुल से मुक्त करायी गई युवती ने अपना नाम रूकसार खातुन पिता स्व. मो. सगीर व मां ताजो खातुन निवासी रानीगंज बताया है। कहा कि मुक्त करायी गयी लड़की विगत दिनों फारबिसगंज आयी थी तथा बंगाली टोला में किसी व्यक्ति के यहां काम करती थी जहां उसे प्रताड़ित किया जाने लगा इस कारण वे वहां से भागकर अपने मामी के घर ललितग्राम जाने के लिए रेलवे स्टेशन आयी थी। इसी क्रम में दो युवक तथा एक महिला ने उसे 500 रुपये खाने-पीने के लिए देते हुए रानीगंज पहुंचाने का झांसा देकर दिल्ली ले जाने की फिराक में थे, इसी क्रम में आरपीएफ को इस मामले की भनक लगी तथा उसने कार्रवाई स्वरूप लड़की को दलालों के चंगुल से मुक्त करवाया। हालांकि तीनों व्यक्ति भागने में सफल रहे। इधर श्री अली ने बताया कि बरामद युवती को सीडब्लूसी अररिया के हवाले किया गया है।

0 comments:

Post a Comment