Wednesday, April 25, 2012

सत्संग को जीवन में उतारकर जीवन को बनायें शांतिमय: हरिनंदन जी

भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर खजुरी में आयोजित संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेष अधिवेशन का समापन बुधवार को हो गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन धर्मानुरागियों की अपार भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी। संतमत सत्संग कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रवचन का विषय ध्यान, अध्यात्म व मोक्ष था। उपस्थित संतों में प्रमोद बाबा, अनमोल बाबा, इंद्रानंद बाबा, कामेश्वर बाबा, जयकुमार बाबा संग स्वयं आचार्य हरिनंदन जी महाराज ने संतमत के गुरू महर्षि मेंहीॅं परमहंस जी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मानव जीवन व अध्यात्म आदि के महत्ता पर प्रवचन किया। सत्संग कार्यक्रम को लेकर प्रथम दिन मंगलवार से ही कार्यक्रम स्थल पर मेला सदृश्य नजारा रहा जो बुधवार कार्यक्रम के समापन तक बना रहा। हजारों की संख्या में मौजूद धर्मावलंबी संत महात्माओं के अमृत मय वचनों से सभी ओतप्रोत होते रहे। समापन के अवसर पर संतमत के आचार्य ने सत्संग को जीवन में उतारकर शांतिमय जीवन बनाने का आह्वान मौजूद श्रद्धालुओं से की। कार्यक्रम के आयोजक स्थानीय बाबा नेमचंद ने कार्यक्रम की सफलता में समस्त ग्रामीणों के सहयोग को सराहनीय बताया तथा उनके प्रति आभार प्रकट की।

0 comments:

Post a Comment