Tuesday, April 24, 2012

विधायक ने दोमहना पहुंचकर पोछे परिजनों के आंसू

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के दभड़ा पंचायत अंतर्गत दोमहना गांव के दो सगे भाई समेत तीन मजदूरों की गाजियाबाद में रविवार को मौत की खबर से गांव में मातम का माहौल है। इस दौरान मंगलवार को विधायक सरफराज आलम, बीडीओ मो. सिकंदर, अंचलाधिकारी अबुल हुसैन, दभड़ा के मुखिया मायानंद यादव आदि ने दोमोहना गांव पहुंचकर मृतक अबुजर एवं एमराम के पिता एनुल हक एवं इम्तियाज के पिता हारुण से मिलकर संवेदना व्यक्त किया। विधायक व बीडीओ के निर्देश पर मुखिया मायानंद यादव ने कबीर अंत्येष्टि योजनातर्गत 15-15 सौ रुपये दिये। विधायक सरफराज आलम ने पारिवारिक हित लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को दस-दस हजार रुपयें देने का निर्देश बीडीओ मो. सिकंदर को दिया। विधायक श्री आलम ने अन्य सुविधाएं भी सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक के साि विश्वनाथ चौधरी, अबुनसर रेजा, जफर, अबुबकर, पंसस बीबी जन्नती आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment