जोगबनी (अररिया) : जोगबनी स्थित तेसियारी एसएसबी द्वारा एसएसबी व ग्रामीण समन्वयक बैठक मंगलवार को सोनापुर पंचायत के ग्वारपुछरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यवाहक सेनानायक आरडी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें ग्रामीणों की समस्या सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा पर चर्चा की गयी। बैठक में ग्रामीणों ने पुल के अभाव में प्रखंड मुख्यालय से कटे होने की बात रखी जिसे एसएसबी ने इसे गृह मंत्रालय को अवगत कराने की बात कही। बैठक में जोगबनी प्रभारी संजीव कुमार, तेसियारी प्रभारी हीरा राम वारूपाल ग्रामीण सुरेन्द्र मंडल, सदानंद महतो, नंद किशोर पोद्दार व मो. आरीफ सहित सौ से अधिक पुरुष महिला मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment