फारबिसगंज(अररिया) : ढोलबज्जा गढही टोला निवासी मो. इमामुल पिता अहमद खां की बीबी नूरजहां प्रवीण गांव के ही एक युवक सलमान के साथ फरार हो गयी। वह अपने साथ 5 हजार रूपये नकद, 10 भरी चांदी और चार आना सोना भी लेती गयी। इस संदर्भ में महिला के पति इमामुल ने फारबिसगंज थाना में एक आवेदन देते बीबी की बरामदगी की गुहार लगायी है। आवेदन में उसने बताया है कि उनकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं है। जबकि वह खुद रोटी-रोटी के चक्कर में पंजाब में रहता था।
0 comments:
Post a Comment