Wednesday, April 25, 2012

तस्करी का सुपाड़ी व 28 बंडल बोरी जब्त


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी एसएसबी प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व मे भारत-नेपाल पीलर संख्या 180/2 से बुधवार को तस्करी द्वारा लाई जा रही सुपाड़ी व 28 बंडल बोरी जब्त कर उसे जोगबनी कस्टम को सौंप दिया गया। जब्त सुपाड़ी सहित अन्य सामानों की अनुमानित मूल्य 25 हजार आंकी गयी है।
भारत-नेपाल सीमा पर प्रशासनिक दबिश के बाद तस्करों ने अपना कार्यशैली बदल ली है। अब वे तस्करी के सामान को छोटी-छोटी खेप के रूप में लाते हैं। उसे जोगबनी स्थित गोदामों में जमा किया जाता है तथा बोरे में भर उसे चोरी छिपे गंतव्य स्थानों पर भेजा जाता है।
इसी क्रम में सुपाड़ी आने की सूचना पर एसएसबी जवान जब पीलर संख्या 180/2 पर पहुंचे तो सूचना सही पायी। एसएसबी को आते देख तस्कर बोरा फेंक भाग निकले। उसे जब्त कर कैंप ले आया गया जहां उसे सूचीबद्ध कर कस्टम को सौंप दिया गया।

0 comments:

Post a Comment