Tuesday, April 24, 2012

आग में आधा दर्जन घर जले

पलासी : प्रखंड के दिगली पंचायत से नेहरू चौक में मंगलवार को अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जल गये इस अग्निकांड की घटना में कपड़ा, अनाज, टीना, साइकिल व अन्य घरेलू सामान सहित करीब एक लाख संपत्ति का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निपीड़ित में मो. मंसुर आलम, दिलवर, साहा साह, मंजूद साह, व अन्य शामिल है। इस बाबत स्थानीय मो. समद अली ने प्रशासन से अविलंब राहत सामग्री मुहैया मांग की है।

0 comments:

Post a Comment