फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय जेपी सभा भवन में मानव एकता दिवस को लेकर संत निरंकारी सत्संग का आयोजन मंगलवार को धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय प्रवचन में प्रमुख महात्मा कमल किशोर जी ने कहा कि आज के ही दिन 1980 में समय के सद्गुरु बाबा गुरुवचन सिंह महाराज का बलिदान हुआ था, जहां भ्रमित मानसिकता के घृणित आक्रोश के कारण सत्य प्रचारकों में मानवीय राह देने वाले संत की हत्या कर दी गई। संत के इसी बलिदान की स्मृति में को मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवादल संचालक समदर्शी जी, रघुवीर जी, आशिष जी, शंभू जी, शिवनारायण जी, पवन जी, बहनों में आनजी, श्वेता जी, रश्मि जी, कंचन जी आदि ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।
0 comments:
Post a Comment