Thursday, April 26, 2012

मारपीट की अलग-अलग घटना में आधा दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामलों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मजगामा गांव में भूमि विवाद को लेकर अब्दुल रहमान व बीबी अफशाना को पीटकर जख्मी कर दिया। वही बैरगाछी ओपी क्षेत्र के सुखापुर में रिश्ते के ससुर ने महिला साजिया खातुन, अर्जुन बहरदार गैडी चौक, बीबी रहमिना जोकीहाट, नगर थाना से बेलवा सुपन टोला के मो. जमाल व मो. मोहिद आदि जख्मी में शामिल है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

0 comments:

Post a Comment