Wednesday, April 25, 2012

अररिया कालेज में 11वीं की परीक्षा पांच से


अररिया : अररिया कालेज में 11वीं कक्षा की आंतरिक वार्षिक परीक्षा आगामी पांच मई से प्रारंभ होगी। यह जानकारी कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने बुधवार को दी।
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षा कार्यक्रम कालेज में प्रसारित कर दिया गया है तथा परीक्षा विभाग में भी यह उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र या नामांकन रसीद साथ में लाना अनिवार्य होगा। वहीं, जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उन्हें अगली 12वीं कक्षा में उत्प्रेषित नहीं किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment