Wednesday, April 25, 2012

चिकित्सक ने किया हीरो सर्विस सेंटर का उद्घाटन


अररिया, : जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीपी वर्मा ने मोटर साइकिल कंपनी हीरो मोटो कार्प के नये सर्विस सेंटर का करतल ध्वनि के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया।
शहर के वर्मा सेल स्थित एसएम जब्बार पेट्रोल पंप परिसर में खुले इस सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासी, पंप मालिक एसएम अरशद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मौके पर डा. वर्मा ने सेंटर द्वारा जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलने की कामना जताई। वहीं, श्री अरशद ने कहा कि अढ़तालीस साल पहले डा. वर्मा ने ही पंप का भी उद्घाटन किया था, जो मेरी व्यवसाय के लिए अत्यंत शुभ रहा।

0 comments:

Post a Comment