Tuesday, April 24, 2012

पुलिस पिटाई से आक्रोशित ट्रक चालकों ने किया सड़क जाम



फारबिसगंज(अररिया) : एनएच 57 ए पर फारबिसगंज जोगबनी सड़क मार्ग पर शहर के सुभाष चौक के समीप मंगलवार को पुलिस द्वारा एक ट्रक चालक की पिटाई किये जाने से आक्रोशित ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पिटाई से चालक बुरी तरह घायल था, बावजूद वह सड़क किनारे लेट कर आक्रोश जताता रहा। यामाहा शोरूम के सामने ट्रक चालकों ने ट्रकों को सड़क के बीचो बीच खड़ा कर यातायात ठप कर दिया। चालकों, ट्रक एसोसिएशन सहित स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान करीब चार घंटे तक जोगबनी जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग जाम रहा। बाद में सूचना मिलने पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर सदल बल घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने तथा घायल ट्रक चालक मो. सज्जाद को अस्पताल भेजने का प्रयास किया किंतु चालक व स्थानीय लोग पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे। बाद में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने पर ट्रक चालक शांत हुए। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। इस दौरान सड़कों पर वाहनों की कतार लगी रही। यात्री परेशान रहे। ट्रक चालक ने बताया कि वे अपना ट्रक साईड से चला रहे थे। लेकिन पुलिस जीप ओवर टेक करने लगे और इसी दौरान पुलिस जीप के चालक डंडे से उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे सर तथा कान बुरी तरह जख्मी कर दी। बाद में जख्मी चालक को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।

0 comments:

Post a Comment