अररिया : गुरुवार को कटिहार के फलका में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये अररिया के तीन युवकों के परिजनों को अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सदर विधायक जाकिर अनवर बैराग ने सांत्वना दिया है। वार्ड नं. 8 ओमनगर स्थित पूर्व पार्षद अरुण कुमार साह के छोटे भाई भागीरथी गंगा तथा वार्ड नं. 23 के गोपेन्द्र मंडल के पुत्र सुरेश मंडल सहित तीन व्यक्ति की मौत गुरुवार की सुबह फलका के निकट सड़क दुर्घटना में हो गई।
सांसद श्री सिंह तथा विधायक श्री बैराग गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ तीनों मृतक के परिजनों के घर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया तथा धैर्य रखने की अपील की। सांसद श्री सिंह ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक प्रकट किया। जबकि विधायक ने भी मृत आत्मा के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह बब्बन, पूर्व नगर पार्षद ललित मोहन ठाकुर, निर्वतमान पार्षद सुकदेव ठाकुर, अनुराधा देवी, जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के परवेज आलम, खेल प्रेमी ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आजमी, गगन कुमार झा, मो. गालिब, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार झा, शीतल मंडल सहित कई प्रमुख लोग शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment