Thursday, April 26, 2012

एसएसबी, पुलिस एवं कस्टम ने चलाया संयुक्त गश्ती अभियान


जोगबनी (अररिया) : सीमा सुरक्षा तस्करी एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों को सीमा से दूर रखने के लिए एसएसबी, पुलिस एवं कस्टम के अधिकारियों ने गश्ती अभियान चलाया। गश्ती दल चाणक्य चौक, करबला होते हुए भारत-नेपाल मुख्य सीमा पहुंचा जहां प्रशिक्षित स्वान द्वारा सघन जांच किया गया। ततपश्चात गश्ती दल इन्द्रानगर रेलवे स्टेशन होते हुए खजुरवाड़ी पहुंच कर समाप्त हो गया। इस मौके पर कारवाहक सेनानायक आरडी शर्मा ने कहा कि सीमा सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्रविरोधी तत्वों को सीमा से दूर रखने तथा सीमा क्षेत्र के जनता के साथ आपसी भाई चारा कायम करना एसएसबी का मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके पर गश्ती दल में एसएसबी के सहायक सेनानायक एमसी पंडित, रंजीत दास, कंपनी प्रभारी संजीव कुमार, कस्टम के एम. अहमद, अशोक कुमार सिंह, पी. पासवान, जोगबनी थाना के कामता सिंह सहित प्रशिक्षु डाग व महिला कमांडो एवं विशेष दस्ता शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment