Tuesday, April 24, 2012

हल्दिया बिहार जाने वाली सड़क जर्जर

रेणुग्राम(अररिया) : राष्ट्रीय राजमार्ग 57 स्थित बरदाहा लाइन चौक से निकलकर हल्दिया बिहार हाल्ट जाने वाली सड़क जर्जर हालत में है। जिससे हल्दिया, बोकड़ा, अहमदपुर आदि गांवों के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण अजहर आलम, मजहर आलम, डा. सरफराज आदि का कहना है कि यह पथ आधा दर्जन गांव के लोगों को आने जाने का मुख्य पहुंच पथ है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों इस सड़क में लगभग एक किमी तक मरम्मत कार्य किया गया बाकी चार पांच किमी तक सड़क की स्थिति बदहाल है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण तवरेज, पप्पू आदि का कहना है कि इस सड़क में नहर के पास कल्वर्ट के पाइप फटे रहने के कारण आवाजाही में काफी कठिनाई हो रही है।

0 comments:

Post a Comment