नरपतगंज(अररिया) : प्रखंड स्थित सरला सत्य नारायण यादव महाविद्यालय के छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण विधायक देवयंती देवी द्वारा किया गया। पोशाक राशि के रूप में प्रति छात्रा एक हजार रूपये की दर से दिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि कुल 459 छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण करना है। विधायक देवयंती देवी ने सभी छात्राओं से कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही पोशाक राशि का उपयोग पोशाक खरीदने में करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक दयानंद यादव, किशुनदेव यादव, कमलेश्वरी राय, संतोष यादव व शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment