Tuesday, April 24, 2012

आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर कार्यक्रम

अररिया : आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर पेंशनर भवन में मंगलवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनजीओ विकास बिहार के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के उप निदेशक गोपाल प्रसाद एवं आइसीडीएस के डीपीओ चंद्रप्रकाश, सीडब्लूसी की रीता घोष व एनजीओ के सचिव हरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। मौके पर बोलते हुए सेव द चिल्ड्रेन के पीओ अभिजीत कुमार ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी है। डीपीओ श्री प्रकाश ने कहा कि बचपन अगर बेहतर होगा तो जीवन का हर पहलू बेहतर होगा। गोपाल प्रसाद ने जिले में बाल संरक्षण इकाई व रिमांड होम जल्द बन जाने की बातें कही।

0 comments:

Post a Comment