Wednesday, April 25, 2012

एसएसबी ने जब्त किया चाइनीज सेब व पाट बीज


बथनाहा (अररिया) : दो अलग-अलग अभियान में एसएसबी 24वीं वाहिनी के जवानों ने कुल 41,000 रु. के तस्करी के सामानों को जब्त किया है। जब्त सामानों में 240 किलो पाट का बीज है। जिसे संध्या गश्ती के दौरान कुसमाहा कंपनी के जवानों ने सहायक सेनानायक राशि शेखर सिंह के नेतृत्व में नेपाल ले जाते हुए जब्त किया।
वहीं, सहायक सेनानायक एमसी पंडित के नेतृत्व में कमांडो दस्ता द्वारा बुधवार की सुबह जोगबनी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन संख्या 55734 से छापा मारकर हजारों मूल्य के चाइनिज सामान जब्त किये गये। इसमें 90 किलो चाइनिज सेब एवं 60 किलो विदेशी सुपाड़ी शामिल है। सभी सामानों को कस्टम के हवाले कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment