Thursday, April 26, 2012

विद्यालयों में एमडीएम बंद होने से छात्र परेशान


नरपतगंज (अररिया) : सरकार जहां शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से रोज नए-नए कदम उठा रही है वहीं अररिया एवं फारबिसगंज नगर क्षेत्र के 104 विद्यालयों में मध्याह्न योजना का भोजन बंद है। बच्चों में विद्यालय के प्रति जागरूकता के लिए छात्रवृति,पोशाक राशि, मध्याह्न भोजन योजना आदि चलाये जा रहे हैं।
वहीं विभागीय लापरवाही के कारण सिर्फ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में लगभग पांच दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है। प्रखंड क्षेत्र के उतक्रमित मध्य विद्यालय दरगाहीगंज के विद्यार्थियों का आरोप है कि उन लोगों को पांच दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक का कहना है कि चावल नहीं रहने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है। वहीं कई विद्यालय के प्रधान राशि न होने तथा चावल न होने की बात कहकर योजना बंद होने की बात बताते हैं।
इस संबंध में एमडीएम प्रभारी प्रदीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में चावल भेज दी गई है तथा राशि भी भेजी जा रही है।

0 comments:

Post a Comment