Tuesday, April 24, 2012

दुर्घटनाओं में पांच जख्मी


कुसियारगांव (अररिया), संसू: जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।
जख्मियों में मो. राशिद, मोटर साइकिल सवार कुरसेल निवासी मो. हारिस व हसीबुर रहमान तथा पूर्णिया जिले के दालकौला निवासी बीरबल मंडल व मुन्ना कुमार, शामिल हैं। वही बुरी तरह जख्मी एक अज्ञात वृद्ध को भी किसी रिक्शा चालक द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment