Thursday, April 26, 2012

विप चुनाव: कार्यकर्ताओं के सम्मान की सराहना


अररिया: भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद सरफराज हुसैन ने विधान परिषद चुनाव में संगठन द्वारा पार्टी से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं को वरीयता देने की सराहना की है। उन्होंने विप चुनाव में विजयी रहे सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उनकी जीत को संगठन की मजबूती का परिचायक बताया।
श्री हुसैन ने कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान हुआ है तथा आगे भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है तथा इससे जुड़े लोग हमेशा संगठन के प्रति समर्पित रहते हैं।

0 comments:

Post a Comment