फारबिसगंज (अररिया) : एनएच 57 स्थित फारबिसगंज-अररिया मार्ग पर विगत 25 अप्रैल को बाबा ढ़ावा के समीप मोटर साइकिल दुर्घटना में हुए एक युवक की मौत तथा एक के घायल होने के मामले में फारबिसगंज थाने में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक मो. मोख्तार के चाचा नरपतगंज थाना के पिठौरा गांव निवासी मो. सजीर के आवेदन पर यूडी प्राथमिकी संख्या 03/12 दर्ज करवायी गई है। आवेदन में बताया गया है कि मृतक मो. मुख्तार 25 अप्रैल को अपनी मोटर साइकिल से अपने ससुराल धनगड़ा से लौट रहा था। इसी क्रम में फारबिसगंज के निकट दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो युवक घायल हो गये जिसे रेफरल अस्पताल लाया गया जहां एक युवक मो. मुख्तार की मौत हो गई। वही दूसरा घायल मो. इरशाद इलाजरत है।
0 comments:
Post a Comment