Thursday, April 26, 2012

अग्नि प्रभावित गावों का विधायक ने किया दौरा



अररिया : अग्निकांड का गवाह बने अररिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का अररिया विधायक जाकिर अनवर बैराग ने दौरा कर अग्नि पीड़ितों को सांत्वना व ढ़ाढ़स बंधाया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री भी वितरित किये। बुधवार को अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पश्चिमी एवं साहसमल पंचायत के बलवात गांव पहुंचकर अग्निपीड़ितों को लूंगी, साड़ी एवं नकदी वितरित किये। रामपुर मोहनपुर में लगभग सौ एवं बलवात में भी लगभग 60 घर जल गये थे। विधायक ने घटना स्थल पर मौजूद अंचलाधिकारी मो. तैयब शाहिदी से भी पीड़ित परिवारों को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अग्निकांड में मकान, फसल, घरेलू सामग्री के अलावा नकदी भी जल गये थे। विधायक ने बलवात के फकीर टोला, रजोखर एवं चन्द्रदेई के अग्निपीड़ितों से भेंट कर लौटने के बाद बताया कि फूस एवं झोपड़ी का मकान रहने के कारण अगलगी की घटनाएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से भी इस तूफानी मौसम में एहतियात बरतने का आग्रह किया। इस अवसर पर विधायक के साथ उनके प्रतिनिधि इंजीनियर महमूद रजा, समिति सदस्य नैयर आलम, मो. तनवीर आलम आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment