Thursday, April 26, 2012

मौत पर शोक व्यक्त

अररिया: कटिहार जिला अंतर्गत फलका थाना क्षेत्र में बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में मारे गये तीन ं युवकों में तीनों अररिया शहर के निवासी हैं। गुरुवार को दोनों के शव यहां पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया तथा लोग शोक में डूब गये। घटना में वार्ड नं. 8 के भागीरथी गंगा उर्फ भारती तथा वार्ड नं. 23 के सुरेश कुमार मंडल की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी। दोनों के मौत पर पूर्व पार्षद सह वार्ड 22 के प्रत्याशी ललित मोहन ठाकुर व वार्ड 23 के निवर्तमान पार्षद सह प्रत्याशी अनुराधा देवी ने शोक व्यक्त किया है।

0 comments:

Post a Comment