सिकटी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआई की शाखा भिड़भिड़ी में कर्मी की कमी के कारण खाताधारियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
बैंक की शाखा में लगभग 40 हजार खाताधारी हैं। लेकिन कर्मी हैं सिर्फ दो जिसके कारण खाताधारियों को पैसा जमा करने व निकालने में घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इतना खाताधारी रहते हुए भी उक्त बैंक में कर्मी की कमी व एटीएम की सुविधा नहीं रहने से आम उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। खाताधारी अखिलेश कुमार, विनोद कुमार, अबुल अंसारी, प्रदीप कुमार आदि दर्जनों खाताधारी बताते हैं कि उक्त बैंक में रूपये की निकासी व जमा करने में घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। ज्यादा भीड़ रहने के कारण कभी कभी काम भी नहीं हो पाता है। दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता है। खाताधारियों ने बताया कि बैंक में खाताधारियों की संख्या काफी बढ़ गयी है जिससे बैंक में कम से कम दो काउंटर लगाना अनिवार्य हो गया है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक एसके मोदी ने बताया कि उक्त शाखा में मात्र दो ही कर्मी कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि मेरे अलावा सिर्फ कैशियर अरूण कुमार गुप्ता कार्यरत है जिससे कार्य निष्पादन में काफी परेशानी हो रही है।
0 comments:
Post a Comment