अररिया : जिले में लगातार हो रहे अगलगी की घटना को लेकर बुधवार को डीएम एम. सरवणन ने आत्मन कक्ष में अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अगलगी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी। अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम श्री सरवणन ने कहा कि जैसे ही आग की सूचना प्राप्त हो,अंचल पदाधिकारी स्वयं स्थल पर पहुंचें। उन्होंने सभी सीओ को इसके लिए मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। श्री सरवणन ने बताया कि अग्निपीड़ितों को मिलने वाली सहायता राशि 2250 से बढ़ाकर 2750 रुपया कर दी गयी है। उन्होंने सभी सीओ को साफ तौर पर निर्देश दिया कि अग्निपीड़ितों को फौरी राहत के नाम पर प्राथमिक राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध करायें। बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण डीएम ने सिविल सर्जन के प्रति नाराजगी जतायी तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखने की बात कही। बैठक में डीएम ने कहा कि टाल फ्री नं. 102 पर डायल कर आम लोग अगलगी घटना में घायल लोगों के इलाज के लिए एम्बुलेंस की सेवा ले सकते हैं। वहीं मौजूद जिला अग्निशमन पदाधिकारी विद्या शंकर पासवान ने कहा कि उनकी सभी दमकल गाड़ियां पूरी व्यवस्था के साथ दुरूस्त व तैयार हैं। बैठक के दौरान ही डीएम ने अगलगी घटनाओं में झुलसने वाले व्यक्तियों की इलाज के लिए डा. जितेन्द्र को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर एसी कपिलेश्वर विश्वास, एसडीओ द्वय डा. विनोद कुमार, फारबिसगंज डीसीएलआर मुकेश कुमार सिन्हा, डीपीएम रेहान अशरफ, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल समेत सभी सीओ मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment