Thursday, April 26, 2012

पुल के अभाव में एक लाख की आबादी प्रभावित

रेणुग्राम (अररिया) : तीन प्रखंडों के कई गांवों को जोड़ने वाली सौरगांव घाट स्थित परमान नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से करीब एक लाख की आबादी के समक्ष यातायात की गंभीर समस्या बनी हुई है। मजबूरन प्रतिदिन हजारों लोग पुल के अभाव में अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार करने को विवश हैं। पुल के अभाव में फारबिसगंज, अररिया, एवं कुर्साकांटा प्रखंड के कई गांवों का विकास अवरुद्ध है। कुर्साकांटा प्रखंड के सौरगांव, घनगामा, नवटोली, रहटमीना आदि कई गांवों का अररिया फारबिसगंज आदि स्थानों तक आने-जाने के लिए यह रास्ता सबसे निकटतम है किंतु पुल के अभाव में लोगों को अधिक दूरी तय कर आवाजाही करना पड़ता है। इससे पैसे की बर्बादी के अलावा लोगों को बहुमूल्य समय की बर्बादी भी होती है। फलस्वरूप इससे बचने के लिए बांस की बनी चचरी के सहारे पार उतरना पड़ता है। वही सौरगांव पंचायत के मुखिया मनोज सिंह, ग्रामीण लक्ष्मी ठाकुर, शिवानंद सरदार आदि ने बताया कि वर्तमान समय में नदी बने चचरी के टूटे रहने के कारण आवागमन में भीषण समस्या बनी है। लोगों ने समस्या से निदान की मांग की है।

1 comment:

  1. FORBESGANJ NEWS
    पड़ोसी ने किया दादी-पोते का हत्या
    बिहार राज्य के अररिया जिला के फोर्बेसगंज के भागकोलिया ग्राम पंpयात मे एक पड़ोसी ने अपने ही पड़ोस के एक घर मे आज दिनाक 27/04/2012 को बड़ी ही कूर भावना से हत्या कर दी
    जिसमे एक लगभग 16-18 वर्ष का मेरे दोस्त का निर्मम रूप से हत्या कर दिया !
    मगर अररिया जिला के S.P. शिपदीप लांदे ने बड़ी ही चालाकी से हत्यारे को खोज निकाला !
    माननीय शिपदीप लांदे को मेरे तरफ से हत्यारे को खोज निकालने ले लिए धन्यवाद !
    आगे की करवाई के लिए हमलोग WAIT KAREGE.
    FORBESGANJ LATEST NEWS

    ReplyDelete