अररिया : पूर्व राज्यमंत्री एवं जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम ने मारपीट के एक मामले में गुरुवार को स्थानीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जिसमें न्यायाधीश ने उन्हें जमानत दे दी। विधायक श्री सरफराज सहित चार लोगों ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पीके रतन के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जिसमें सबों की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली गयी। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पीके रतन के न्यायालय में जीआर नंबर 927/2002 में सरफराज आलम, मुस्तफा पासा, मुअज्जम आलम, सिद्दीक उर्फ चिंप्पू आरोपी हैं। वर्ष 2002 में मारपीट की एक घटना में खरैया बस्ती निवासी संजय कुमार मिश्रा ने अररिया थाना कांड संख्या 223/02 दर्ज कराया था। जिसमें मारपीट आदि घटनाओं का उल्लेख किया गया है। इस मामले में विधायक सहित उपरोक्त चार व्यक्ति आरोपी बनाये गये थे। इसी मामले में विधायक सहित सभी चारो आरोपी गुरुवार को कोर्ट में आत्म समर्पण किया। जिनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर ली गयी। इस संबंध में पूछे जाने पर विधायक श्री सरफराज ने बताया कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है, उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment